चोटिल मिशेल मार्श की जगह जो बर्न्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
ब्रिस्बेन, 21 दिसंबर(हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में जो बर्न्स चोटिल मिशेल मार्श की जगह लेगें। बर्न का नाम 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा चुका है। बर्न्स के कहा कि राष्ट्रीय में शामिल होना मेरे लिए किसी तोहफे से कम नहीं। ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की सीरीज में अभी 2-0 से आगे चल रहा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पच्चीस वर्षीय बर्न्स बल्लेबाज के रूप में मार्श का स्थान लेंगे। टीम के कोच डेरेन लीमन ने कहा, जो बर्न्स एक से लेकर छह तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता है। इससे हमारे पास विकल्प मौजूद रहेंगे।
बर्न ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 42.54 की औसत से 2978 रन बनाये हैं। बर्न्स ने कहा कि जब से मुझे यह खबर मिली है मेरे पांव जमीं पर नहीं हैं। यह मेरे लिये क्रिसमस का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है। मैं आज मैच में खेलूंगा और फिर देखूंगा कि कल मुझे क्या करना है। अभी मैं बहुत खुश हूं।
तीसरे टेस्ट मैच के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, क्रिस रोजर्स, शेन वॉटसन, शॉन मार्श, जो बर्न्स, ब्रैड हैडिन, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, नेथन लायन, जोश हेज़लवुड, रेयान हैरिस, पीटर सिडल।
हिन्दुसान समाचार/धीरेन्द्र/नीरज