IND vs ENG: टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद जो रूट ने चौथे टेस्ट को लेकर कही ऐसी बात

Updated: Thu, Aug 23 2018 10:32 IST
England Cricket Team (Twitter)

लंदन, 23 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट का कहना है कि उनकी टीम मजबूत जवाब के साथ भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में वापसी करेगी। मैच के बाद रूट ने कहा कि टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 

उल्लेखनीय है कि भारत ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ अपना खाता खोलते हुए भारत ने स्कोर 1-2 कर लिया है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन में 30 अगस्त से खेला जाएगा। ऐसे में रूट आश्वस्त हैं कि उनकी टीम अच्छी वापसी करेगी। 

रूट ने कहा,"अगर आप सीरीज को देखें, तो आपको पता चलेगा कि कुछ परिस्थितियां हमारे लिए चुनौतीपूर्ण थीं। हमारे पास शीर्ष क्रम में काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और अब हमारे पास व्यक्तिगत रूप से अपने प्रदर्शन के बारे में सोचने का समय भी है। आशा है कि हम मजबूत प्रतिक्रिया के साथ वापसी करेंगे।"

कप्तान रूट ने कहा, "हमारे लिए तीसरा टेस्ट मैच हमारी गलतियों से सीखने का सही मौका है। हमें यह आश्वस्त करना है कि साउथहैम्पटन में हम अपने आप को बेहतर मौका देते हुए पहली ही पारी में 400 का स्कोर खड़ा करें। इसके अलावा स्कोरबोर्ड पर भी दवाब रखने की कोशिश करें। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें