न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बेन स्टोक्स को मिली इस दिग्गज से चेतावनी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

ऑकलैंड, 21 मार्च | इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे मैच से टेस्ट में वापसी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को प्रतिबंध से बचने के लिए अच्छा व्यवहार करना होगा। पिछले साल सिंतबर में ब्रिस्टल विवाद में फंसने के बाद स्टोक्स आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वह इस मैच में तीन नकारात्मक अंकों के साथ उतर रहे हैं। स्टोक प्रतिबंध से एक अंक की दूरी पर हैं। यह तीन अंक उन्हें पिछले मैचों में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ बुरे व्यवहार के कारण मिले थे।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

रूट ने कहा, "आप हमेशा इस बात को जानते हैं। आप इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपके खिलाड़ियों का व्यवहार अच्छा रहे और वह अगले मैच तथा अगली सीरीज के लिए टीम में उपलब्ध रहें।"

उन्होंने कहा, "रबाडा के मामले को लेकर इस समय कुछ बातें होंगी। उन्हें (स्टोक्स) अपना सर्वश्रेष्ठ व्यवहार करना होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें