जो रूट ने किया बोलैंड के साथ खिलवाड़, मार दिया रिवर्स स्कूप खेलते हुए छक्का, देखें वीडियो
इंग्लैंड के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे है और इसकी झलक उन्होंने आज से शुरू हुए एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट मैच में दिखाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है और इस दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट खेले। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलते हुए छक्का जड़ दिया।
टी ब्रेक के बाद पहला और पारी का 53वां ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ओवर की 5वीं गेंद आउटसाइड ऑफ और फुलर डाली। वहीं रुट ने इस गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए डीप थर्ड मैन पर छक्का जड़ दिया। इस गेंद में कोई खराबी नहीं थी लेकिन बल्लेबाज ने बहुत ही शानदार शॉट मारा।
आपको बता दे की जो रुट ने जैक क्रॉली के साथ 32 (52) रन की साझेदारी की। क्रॉली ने 73 गेंद का सामना करते हुए 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रुट ने इसके अलावा हैरी ब्रूक के साथ 51 (64) रन की साझेदारी निभाई। ब्रूक 37 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। रुट यही नहीं रुके वो विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ 121 (140) रन की साझेदारी की। बेयरस्टो ने 78 गेंद में 12 चौको की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
इस मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि वो पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 1(8) रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। इस मैच में ओली पोप 44 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 31 रन बनाकर आउट हो गए है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
Also Read: Live Scorecard
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।