इस दिग्गज ने कहा कोहली से बेहतर है जो रूट
26 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार खेल दिखाकर 200 रन की पारी खेली तो वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 254 रन की शानदार पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। एक तरफ जहां कोहली ने वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ दोहरा शतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर जो रूट ने पाकिस्तान जैसे मजबूत टीम के खिलाफ कमाल की पारी खेली।
दोंनों बल्लेबाजों ने एक ही समय दोहरा शतक जमाकर क्रिकेट प्रेमियों को टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा तोहफा दिया। ऐसे में क्रिकेट जगत इसपर बहस करने लगा है कि कोहली और जो रूट में कौन बेहतर है। इयान चैपल ने कोहली पर साधा निशाना, कहा कमजोर खिलाड़ी है
महान विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि कोहली उनके नजर में एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्म्द यूसुफ ने जो रूट को कोहली से बेहतर बल्लेबाज बताया है। जो रूट के बारे में मोहम्म्द यूसुफ ने बताया कि रूट तीनों फॉर्मेट में कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। उनकी बल्लेबाजी बैलेंस, शॉट सेलेक्शन काफी शानदार हैं। एबीपी न्यूज के हवाले से मोहम्म्द यूसुफ ने ये भी बताया कि जिस तरह से ओल्ड ट्रैफर्ड में जो रूट के द्वारा जमाया गया दोहरा शतक लाजबाव था। अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट के आए कुछ ही समय हुए हैं लेकिन उन्होंने इतने कम समय में कमाल का खेल दिखाकर सबका दिल जीत लिया है। जो रूट ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में धराशायी किया
मोहम्म्द यूसुफ ने कोहली के बारे में कहा कि कोहली एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन मेरे नजर में जो रूट बेस्ट बल्लेबाज हैं। इतनी ही नहीं मोहम्म्द यूसुफ ने जो रूट को डिविलिर्स से भी अच्छा बल्लेबाज माना है। गौरतलब है कि मोहम्म्द यूसुफ ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैचों में कुल 7530 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 24 शतक जमाए थे।