जो रूट बने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान, एक साथ तोड़ा वॉन औऱ कुक का रिकॉर्ड

Updated: Sat, Aug 28 2021 18:14 IST
Image Source: AFP

इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रनों से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन 63 रन के अंदर 8 खिलाड़ी आउट हो गए। 

भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त ली थी। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे पारी की हार झेलनी पड़ी। 

इसके साथ ही जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में यह इंग्लैंड की 27वीं टेस्ट जीत है। इस मामले में उन्होंने माइकल वॉन का रिकॉर्ड को तोड़ा। वॉन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 26 टेस्ट जीते थे। 

इसके अलावा वह वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उनकी अगुआई में इंग्लैंड ने भारत को छठी बार टेस्ट मैच हराया है। यह रिकॉर्ड पहले एलिस्टर कुक के नाम था, जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने पांच टेस्ट में भारत को मात दी थी। 

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें