SL vs ENG: जो रूट की इस हरकत से नाराज हुई आईसीसी, एक डिमेरिट अंक के साथ लगाई फटकार
दुबई, 16 नवंबर (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट को फटकार लगाई है। आईसीसी ने रूट के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है। रूट को पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।
इंग्लिश कप्तान ने श्रीलंका की पहली पारी के 76वें ओवर में मैदानी अंपायर मरैस एरासमस द्वारा मोइन अली की गेंद पर दिलरुवान परेरा को नॉटआउट दिए जाने के बाद जमीन पर किक मारना शुरू कर दिया।
इसके बाद मैच रेफरी ने उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी माना।