रूट किसी तरह के दबाव में नहीं : कोच बेलिस

Updated: Tue, Sep 10 2019 21:21 IST

10 सितम्बर (CRICKETNMORE) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि कप्तान जोए रूट एशेज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भी दबाव में नहीं हैं। आस्ट्रेलिया ने मौजूदा एशेज सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है।

दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा।

इस बड़ी सीरीज में विफल होने के बाद रूट की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं, लेकिन कोच ने उनका बचाव किया और कहा है कि कप्तान को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है।

बेलिस ने कहा, "उन पर किसी ने भी किसी भी तरह के सवाल नहीं उठाए हैं। रूट पर किसी तरह का दबाव नहीं है।"

कप्तानी के अलावा रूट की बल्लेबाजी भी टीम के लिए चिंता का विषय रही है। इस सीरीज में अभी तक उनका औसत 31 का रहा है।

कप्तान की बल्ले से विफलता पर बेलिस ने कहा, "हर कोई इस दौर से गुजरता है जब वह उतने रन नहीं बना पाता जितने उसे बनाने चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम ने उनके खिलाफ गेंदबाजी अच्छी की है इसलिए कुछ चीजें नहीं हो पाईं। मेरे नजरिए से वो हमारे मुख्य बल्लेबाज हैं और आस्ट्रेलियाई हमेशा विपक्षी टीम के कप्तान को निशाना बनाते हैं। उन्हें जब अच्छी शुरुआत मिलती है तो वह अच्छ खेलते हैं। मुझे ज्यादा कोई दिक्कत नजर नहीं आती है।"

इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले बेलिस का एशेज के बाद टीम के साथ करार खत्म हो जाएगा।

इस पर बेलिस ने कहा, "एक तरफ मुझे दुख हो रहा है कि मैं छोड़कर जा रहा हूं। यहां काम करने का बेहतरीन माहौल है। हर किसी ने मुझे अपने घर जैसा महसूस कराया है। क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए तो हमने कुछ शानदार प्रदर्शन किए हैं। इसमें सबसे अच्छी बात है विश्व कप जीत।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें