एलिस्टर कुक के आखिरी टेस्ट को लेकर रूट ने किया ये बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा

Updated: Fri, Sep 07 2018 14:58 IST
Twitter

7 सितंबर।  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि इंग्लिश क्रिकेट जगत में एलिस्टर कुक जैसा खिलाड़ी फिर कभी नहीं होगा। कुक ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS   

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, रूट ने कुक के बेहतरीन रिकॉर्ड की प्रशंसा करते हुए उन्हें पूरी टीम के लिए आदर्श खिलाड़ी करार दिया। रूट ने कहा कि कुक ने यह साबित किया है कि किसी अन्य क्रिकेट खिलाड़ी के लिए उनका स्थान ले पाना असंभव है।

रूट ने कहा, "उनका करियर बेहतरीन रहा है। 12 साल वह शीर्ष स्तर पर रहे और उनके रिकॉर्ड एक उपलब्धि हैं। विश्व में कोई ऐसा सलामी बल्लेबाज नहीं, जो उन्हें मैच कर सके।"

कप्तान रूट ने कहा कि कुक का टीम के ड्रेसिंग रूम में न होना इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं देख पाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें