रुट ने दिखाई गजब फुर्ती, पलक झपकते ही पकड़ा हेड का कैच, देखें वीडियो
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रुट (Joe Root) ने ट्रैविस हेड (Travis Head) का शानदार कैच पकड़ते हुए सुर्खिया बटोरी। हेड ने पहली पारी में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वो दूसरी पारी में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे लेकिन रुट के शानदार कैच पकड़ने की वजह से उनकी पारी का अंत जल्दी हो गया। रुट ने ये कैच पकड़ते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए है।
स्टुअर्ट ब्रॉड पारी का 68वां ओवर फेंकने के लिए आये। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद हेड के शरीर पर डाली और वो इस गेंद को खेलते समय सहज नहीं दिखे और गेंद उनके बल्ले से टकराकर शार्ट लेग पर गयी और वहां फील्डिंग कर रहे रुट ने डाइव लगाते हुए बाएं हाथ से हेड का शानदार कैच पकड़ा। हेड ने 16 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाये। रुट ये कैच पकड़ते ही सबसे छोटी उंगली से डगआउट की ओर कुछ इशारा भी किया। वहीं रुट अब इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। रुट के 132 टेस्ट मैच में अब 176 कैच हो गए है। दूसरे स्थान पर एलिस्टेयर कुक मौजूद है। उन्होंने 161 मैचों में 175 कैच पकड़े है। वहीं तीसरे स्थान पर एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपना कब्जा जमाया है। उन्होंने 100 मैच में 121 कैच पकड़े है।
आपको बता दे कि एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से 416 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 76.2 ओवरों में 325 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन डकेट के बल्ले से निकले। उन्होंने 134 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौको की मदद से 98 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। उनके अलावा 2-2 विकेट जोश हेजलवुड और ट्रैविस हेड ने चटकाए। पैट कमिंस, नाथन लियोन और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट अपने खाते में जोड़।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
Also Read: Live Scorecard
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।