टीम इंडिया हुई 46 पर ऑलआउट, वायरल हुआ जोफ्रा आर्चर का 10 साल पुराना ट्वीट

Updated: Thu, Oct 17 2024 14:19 IST
Image Source: Google

Jofra Archer Tweet on 46 All Out: बेंगलुरु टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 31.2 ओवर खेलकर सिर्फ 46 रन ही बना पाई। इस दौरान विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, और रविचंद्रन अश्विन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

वहीं, इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर का एक पुराना ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है। भारत के 46 रनों पर ऑलआउट होने के बाद आर्चर का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। आर्चर ने ये ट्वीट 21 नवंबर, 2014 के दिन किया था और ट्वीट में सिर्फ 46 लिखा था। आर्चर का ये पुराना ट्वीट देखकर फैंस कह रहे हैं कि आर्चर को पहले  से ही पता था कि भारतीय टीम 46 रनों पर ऑलआउट होगी।

जबकि कुछ फैंस कह रहे हैं कि आर्चर एक अच्छे तेज़ गेंदबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे ज्योतिश भी हैं जो भविष्य देख सकते हैं। अगर भारतीय टीम की पहली पारी की बात करें तो सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने जोड़े जिन्होंने 49 बॉल का सामना करके 20 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही (13 रन) 10 रनों के निजी स्कोर तक पहुंच सके।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ों ने बेंगलुरु में जमकर कहर बरपाया। मैट मेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं, विलियम ओ'रूर्के ने 12 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा टिम साउदी ने 6 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया का ये भारत में सबसे कम स्कोर बन गया है। अब अगर भारत ने न्यूज़ीलैंड को पहली पारी में जल्दी ऑलआउट नहीं किया तो ये टेस्ट मैच भारत के हाथ से दूसरे ही दिन निकल जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें