India 46 all out
भारतीय टीम के 46 पर ऑलआउट होने से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Twitter Reactions on 46 All Out: बेंगलुरु टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 31.2 ओवर खेलकर सिर्फ 46 रन ही बना पाई। इस दौरान विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, और रविचंद्रन अश्विन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
46 रनों पर ऑलआउट होने के साथ ही भारत ने एशिया में एक टेस्ट पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले साल 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज 53 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके साथ ही 91 साल के इतिहास में भारत की धरती पर पहली बार कोई भी टीम 50 रन से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। इससे पहले 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ऑलआउट हुई थी।
Related Cricket News on India 46 all out
-
टीम इंडिया हुई 46 पर ऑलआउट, वायरल हुआ जोफ्रा आर्चर का 10 साल पुराना ट्वीट
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के ऑलआउट होते ही जोफ्रा आर्चर का 10 साल पुराना ट्वीट भी वायरल ...