ENG के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा, कई बार मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है बायो-सिक्योर बबल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि बायो सिक्योर बबल में रहना कई बार मानसिक तौर पर मुश्किल रहता है। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ लंबे समय तक दूर रहना अच्छा नहीं है। आर्चर ने 87 दिन बबल में बिताए हैं। वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान सिर्फ चार दिन ही वह बाहर रहे थे। वह सबसे ज्यादा दिन बबल में रहने वाले खिलाड़ी हैं।
आर्चर ने स्काई स्पोर्टस से कहा, "कई बार यह मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण होता है। घर जाना और सामान्य होना अजीब सा लगता है कि क्योंकि यह नया है।"
उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त नहीं हूं, मेरे अंदर अभी काफी बबल है, बाकी बचे साल के लिए। मैंने फरवरी से अपने परिवार को नहीं देखा और अब हम सितंबर में हैं।"
उन्होंने कहा, "अक्टूबर और नवंबर में आईपीएल होगा। इसके बाद हम दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।"