जोफ्रा आर्चर को लेकर आई बड़ी खबर, इंग्लैंड क्रिकेट प्रमुख ने T20 World Cup 2024 खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा

Updated: Sat, Apr 06 2024 14:17 IST
Image Source: Google

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने की रेस में शामिल हैं। इंग्लैंड एंड वेल्ट क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब (Rob Key) की इसकी पुष्टि की है। आर्चर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच एक साल पहले खेला था। इसके अलावा उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने वाले वाली टी-20 सीरीज में भी मौका मिल सकता है। 

 

29 साल के आर्चर पिछले तीन चाल से अलग-अलग चोट से झूझ रहे हैं। मार्च 2021 से वह इंग्लैंड के लिए सिर्फ 7 मैच खेले हैं, इसके अलावा पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए पिछले आईपीएळ में पांच मैच खेले थे। 

रॉबी की ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “ सीजन से पहले आर्च ससेक्स की टीम के साथ भारत में हैं औऱ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। अब वह वापस कैरेबियन लौटेंगे, जहां वो कुछ क्लब क्रिकेट खेलेंगे, खुध को टी-20 वर्ल्ड कर के लिए तैयार रखने के लिए। उम्मीद है कि वह पाकिस्तान सीरीज में खेलेंगे।

रॉब की ने यह भी पुष्टि की है कि आर्चर इस साल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे, 2024 में उनका ध्यान सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर रहेगा। हालांकि उनका लक्ष्य है कि वह 2025 में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। 

Also Read: Live Score

 रॉब की ने कहा, “ जोफ्रा के साथ पूरी योजना यह है कि वह सफेद गेंद वाला क्रिकेट खेलेगा। फिर उम्मीद है कि अगली गर्मियों में, जब हम भारत के खिलाफ खेलेंगे और फिर एशेज में, हम उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए वापस लाएंगे। उन्हें सभी फॉर्मेट्स में वापस लाना एक धीमी प्रक्रिया है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें