न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर, जानिए सारा मामला यहां

Updated: Wed, Oct 22 2025 19:13 IST
Image Source: Google

Jofra Archer Injury Update: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है ताकि वे आने वाली एशेज सीरीज़ के लिए फिट रह सकें। बताया जा रहा है कि आर्चर चोटिल नहीं हैं, बल्कि इंग्लैंड उनकी फिटनेस को लेकर सावधानी बरत रहा है।

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले से बाहर रहेंगे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज़ 26 अक्टूबर से शुरू हो रही है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने आर्चर को पहले मैच में आराम देने का फैसला किया है। दरअसल, इंग्लैंड की नज़र अब नवंबर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज़ पर है और टीम चाहती है कि आर्चर पूरी तरह फिट रहें।

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, जोफ्रा आर्चर अभी तक न्यूजीलैंड नहीं पहुंचे हैं। वे शनिवार सुबह मार्क वुड और जोश टंग के साथ वहां पहुंचेंगे। हालांकि, ये दोनो खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं। इन्हें सीधे एशेज की तैयारी के लिए बुलाया गया है। इंग्लैंड चाहता है कि उनके तेज गेंदबाज़ वर्कलोड को संभालते हुए लय में रहें ताकि एशेज में कोई फिटनेस दिक्कत न हो।

बता दें कि जोफ्रा आर्चर सितंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज़ में खेले थे। उसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड उन्हें बार-बार चोट से बचाने के लिए बहुत सतर्क रणनीति अपना रहा है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया भी इसी रास्ते पर चल रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रू मैकडॉनल्ड इंडिया सीरीज़ के बीच में ही टीम छोड़कर पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के साथ एशेज की रणनीति बनाने चले गए।

Also Read: LIVE Cricket Score

दिलचस्प बात यह भी है कि जोफ्रा आर्चर इस वनडे में उसी मैदान पर खेलने वाले थे जहां 2019 में उन्हें पहली बार चोट लगी थी और एक दर्शक के नस्लीय कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंग्लैंड टीम नहीं चाहेगी कि वे किसी भी जोखिम में पड़ें, इसलिए उन्हें सावधानीपूर्वक आराम दिया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें