ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, 4 साल बाद हुई Jofra Archer की वापसी

Updated: Wed, Jul 09 2025 16:16 IST
Jofra Archer

ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन (England Playing XI) की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस रोमांचक मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम में घातक गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को भी शामिल किया गया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए क्रिकेट फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि 30 वर्षीय जोफ्रा आर्चर जो कि साल 2021 से ही कोई टेस्ट मैच नहीं खेले, वो लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइव में चुने गए हैं।

जोफ्रा आर्चर को 27 वर्षीय जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले और 4 इनिंग में 11 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि जोश टंग फिलहाल इस सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ भी हैं। बात करें अगर जोफ्रा आर्चर की तो वो इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में अपने देश के लिए 42 विकेट और 155 रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

फिलहाल ये जान लीजिए कि पांच मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में 5 विकेट से जीता था और फिर इसके बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन में 336 रनों से मुकाबला जीतकर शानदार वापसी की। कुल मिलाकर लॉर्ड्स टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें