अनाधिकारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए से भारत ए को मिली हार, इस वजह से नहीं जीत पाए

Updated: Wed, Sep 05 2018 16:49 IST
Twitter

5 सितंबर। जोन होलैंड (81/6) की कमाल की गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया-ए ने यहां जारी पहले गैर-अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को इंडिया-ए को 98 रन से हरा दिया। यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया-ए से मिले 262 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंडिया-ए की टीम ने मैच के चौथे और आखिारी दिन दो विकेट पर 63 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 59.3 ओवर में 163 रन पर सिमट गई।   दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

मेजबान टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने 189 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्कों की मदद से सर्वाधिक 80 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 21 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 रन का योगदान दिया। 

इंडिया-ए की टीम एक समय दो विकेट पर 106 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेकिन टीम ने इसके बाद फिर 57 रन के अंदर अपने आठ विकेट खोकर मैच गंवा दिया। अंकित बावने 25 रन बनाए। इंडिया-ए के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़ें में भी नहीं पहुंच सके। 

आस्ट्रेलिया-ए के लिए होलैंड के अलावा ब्रेंडन डोगेट ने 26 रन पर दो विकेट और क्रिस ट्रिमेन तथा ट्रेविस हेड ने एक-एक विकेट लिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें