T-20 World Cup: जोनाथन ट्रॉट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजी सलाहकार

Updated: Sat, Sep 11 2021 12:20 IST
Image Source: Google

स्कॉटलैंड ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित की और इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया। स्कॉटलैंड ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें दो रिजर्व ख्रिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम के कप्तान काइल कोएट्जेर होंगे।

ट्रॉट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार होंगे। पिछले विश्व कप और एशेज सीरीज से ट्रॉट का अनुभव टीम को दबाव की स्थितियों के लिए तैयार करने और आईसीसी टूर्नामेंट की परिस्थितियों के अनुकूल होने में मदद करेगा।

जोश डेवी, माइकल लीस्क, जॉर्ज मुन्से और मार्क वॉट, जो 2016 में पिछले टी20 विश्व कप के लिए टीम में थे, इन्हें भी जगह मिली।

स्कॉटलैंड ओमान में 17 अक्टूबर को राउंड-1 में बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करेगा। इसके बाद उनका मुकाबला पापुआ न्यू गिनी (19 अक्टूबर) और ओमान (21 अक्टूबर) से होगा। शीर्ष दो टीमें इस इवेंट के सुपर12 चरण में जाएंगी।

स्कॉटलैंड की टीम इस प्रकार है :

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

काइल कोएट्जेर (कप्तान), रिचर्ड बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जोश डेवी, अलास्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, सफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, क्रेग वालेस (विकेटकीपर), मार्क वाट और ब्रैड व्हील।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें