आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा,इस तूफानी बल्लेबाज की हुई वापसी
आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने वाले वाले एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की वापसी हुई है, वहीं बेन फोक्स (Ben Foakes) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
जेम्स एंडरसन भी टीम का हिस्सा है, जो पिछले हफ्ते लंकाशायर के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। कोहनी की चोट के कारण आईपीएल छोड़कर इंग्लैंड लौटे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम में नहीं है। वह इस चोट के काऱण एशेज सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
बेयरस्टो ने अपना आखिरी इंटनरेशनल मैच सितंबर में खेला था, लेकिन इसके बाद वह गोल्फ खेलते हुए पैर में लगी चोट के कारण वह बाहर चल रहे थे। हाल ही में उन्होंने यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच भी खेला है।
गेंदबाजी में क्रिस वोक्स की वापसी हुआ है जो 2022 में वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार खेले थे। साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड दौरे पर मार्क वुड को आरम दिया गया था, इस मैच के लिए वो भी लौटे हैं।
इंग्लैंड औऱ आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 1 जून से एतेहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से एशेज सीरीज का आगाज होगा।
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।