न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अचानक इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल,जानिए वजह
8 नवंबर,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया है। उन्हें जो डेन्ली के बैकअप के तौर पर टीम में जगह मिली है। पिछले हफ्ते टी-20 सीरीज की शुरूआत से पहले ट्रेनिंग के दौरान डेन्ली के टखने में चोट लग गई थी।
बेयरस्टो न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा है। जिसका आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अनुसार डेन्ली ने गुरुवार को थोड़ी ट्रेनिंग की, लेकिन टीम उन्हें लेकर को खतरा नहीं लेना चाहती,इसलिए बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है।
खराब एशेज सीरीज के बाद सिलेक्टर्स ने बेयरस्टो को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वह पूरी सीरीज में 23.77 की औसत से ही रन बना पाए,जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था।
न्यूजीलैंड-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर को माउंट माउनगानुई और दूसरा 29 नवंबर से हेमिल्टन में खेला जाएगा।