VIDEO: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में 'रिपीट' हुई 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की घटना, देखकर बोल उठेंगे वाह

Updated: Thu, Nov 11 2021 01:30 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड ने आबू धाबी में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड की इस जीत की के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज डेरिल मिचेल, जिन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रनों की तूफानी पारी खली और मैच कीवी टीम के पाले में ला दिया। 

इस मुकाबले के अंत के ओवरों में कुछ ऐसा हुआ, जिसने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुई एक घटना याद दिला दी। 

दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद के पर जिम्मी नीशम ने क्रिस जॉर्डन के खिलाफ लॉग ऑन पर पर बेहतरीन शॉट खेला। गेंद छक्के के लिए बाउंड्री पर जाती दिख रही थी, लेकिन बीच में आ गए जॉनी बेयरस्टो। 

बेयरस्टो ने शानदार तरीके से गेंद पकड़कर रिले कैच पूरी करने के लिए गेंद लियाम लिविंगस्टोन की तरफ फेंक दी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि गेंद छोड़ने से पहले बेयरस्टो का शरीर बाउंड्री लाइन को छू गया। नीशम बाल-बाल बच गए और इसके बाद उन्होंने एक छक्के समेत 10 रन और बनाए। इस घटना के बाद मैच न्यूजीलैंड के पाले में आ गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

2019 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था ऐसा

2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 49वें ओवर की चौथी गेंद पर नीशम के खिलाफ बेन स्टोक्स ने लॉग ऑन पर शॉट खेला था। छक्के के लिए जा रही गेंद को ट्रेंट बोल्ट ने कैच में तबदील कर दिया था लेकिन इस दौरान उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू गया था। इस जीवनदान के बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताया था। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पहली बार इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें