Jonny Bairstow vs Keshav Maharaj : सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने सोमवार (5 जनवरी) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए SA20 2025-26 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम के लिए बेयरस्टो ने 188.89 की स्ट्राईक रेट से 45 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के जड़े। अपनी इस पारी के दौरान बेयरस्टो कैपिटल्स के कप्तान और स्पिनर केशव महाराज पर जमकर बरसे।
महाराज द्वारा डाले गए पारी के 12वें ओवर मे बेयरस्टो ने 34 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और एक छ्क्का जड़ा। बता दें कि यह SA20 के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा डाला गया सबसे महंगा ओवर है।
बेयरस्टो ने ओवर की शुरुआत डीप मिड-विकेट के ऊपर से लगाए गए एक छक्के के साथ की, जिससे उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने महाराज पर स्लॉग-स्वीप कर 92 मीटर लंबा छक्का जड़ा, और फिर तीसरी गेंद पर एक और विशाल छक्का लगाया। बेयरस्टो ने चौथी गेंद पर एक चौका बटोरा और फिर ओवर का अंत ज़ोरदार अंदाज़ में किया, स्पिनर को दो और छक्के जड़ते हुए फैंस में रोमांच भर दिया।
महाराज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 3 ओवर में 16.70 की इकॉनमी से 50 रन दिए।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में सनराइजर्स ने कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया और दोबारा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसमें कॉनर एस्टरहुइज़न ने 33 गेंदों में 52 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में सनराइजर्स ने 14.2 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए जीत हासिल की। उनके साथी ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 6 छ्क्कों की बदौलत 79 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 177 रन की अटूट साझेदारी की।