NZ vs ENG 1st ODI: Jos Buttler के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Ian Bell का सबसे बड़ा वनडे रिकॉर्ड
Jos Buttler Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) रविवार, 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ (NZ vs ENG ODI Series) बे ओवल, माउंट माउंगानुई में होने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले (NZ vs ENG 1st ODI) में अपने बैट से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि जोस के पास इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर इयान बेल (Ian Bell) का एक बड़ा ODI रिकॉर्ड तोड़ने का भी सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 35 वर्षीय जोस बटलर इंग्लैंड के लिए अब तक 193 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 39.50 की औसत से 5412 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी ठोकी।
खास बात ये है कि जोस बटलर अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अगर 5 रन बनाते हैं तो वो अपने ODI करियर के 5417 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इयान बेल को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के लिए तीसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इयान बेल ने 161 वनडे मैचों में 5416 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जो रूट हैं, जिन्होंने 183 मैचों में 7301 रन बनाए, वहीं दूसरी नंबर पर इयोन मोर्गन हैं जिन्होंने 225 मैचों में 6957 रन जोड़े।
इसके अलावा जोस माउंट माउंगानुई वनडे में मैदान पर उतरते ही जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे और इंग्लैंड के लिए तीसरे सर्वाधिक वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बनेंगे। जोस ने अब तक 193 वनडे हैं, वहीं जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 मुकाबले खेले।
इतना ही नहीं, जोस बटलर न्यूजीलैंड टूर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर 219 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड सिर्फ जो रूट के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 26 इनिंग में 1048 रन ठोके।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड
Also Read: LIVE Cricket Score
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, बेन डकेट, आदिल राशिद, रेहान अहमद, जो रूट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।