Jos Buttler Record: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल का तीसरा और आखिरी मुकाबला (SL vs ENG 3rd ODI) मंगलवार, 27 जनवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में जोस बटलर (Jos Buttler) ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया और वो कारनामा कर दिखाया जो कि 149 साल के इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने किया था।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, 35 वर्षीय जोस बटलर इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के ऐसे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने देश के लिए 400 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अब तक अपने 14 साल, 4 महीने और 27 दिन के करियर में 57 टेस्ट, 199 वनडे और 144 टी20 इंटरनेशनल खेलकर ये कारनामा किया है।
बताते चलें कि जोस बटलर से पहले सिर्फ जेम्स एंडरसन ही एकलौते इंग्लिश खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने करियर में 400 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। उन्होंने 188 टेस्ट, 194 वनडे, और 19 टी20 इंटरनेशनल यानी कुल 401 मुकाबले खेलकर ये महारिकॉर्ड बनाया था।
गौरतलब है कि जोस बटलर इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक वनडे मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। वो अपने 200वें वनडे से सिर्फ एक मैच दूर हैं। इस लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ इयोन मोर्गन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे मैच खेले हैं। खास बात ये भी है कि जोस बटलर ने वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए जो रूट और इयोन मार्गन के बाद सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। उनके नाम मौजूद समय में 11 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 5515 वनडे रन दर्ज हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, पवन रथनायके, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रेहान अहमद, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), विल जैक, सैम करन, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद।