4,4,6,4: बटलर की ये मार कभी नहीं भूलेंगे मयंक डागर, वीडियो हो रहा है वायरल

Updated: Sun, Apr 07 2024 12:06 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने शनिवार (6 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 58 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। अपने 100वें आईपीएल मुकाबले में शतक जड़कर बटलर के कई शानदार रिकॉर्ड्स तो बनाए ही लेकिन साथ ही अपनी टीम को जीत भी दिलाई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) द्वारा दिए गए 184 रनों का पीछा करते हुए बटलर ने आरसीबी के हर गेंदबाज की पिटाई की लेकिन उन्होंने आरसीबी के स्पिनर मयंक डागर को स्पेशल रिमांड पर लेते हुए एक ओवर में ही 20 रन लूट लिए। स्पिन गेंदबाजी विभाग आरसीबी के लिए एक समस्या रही है और बटलर ने इसका पूरा फायदा उठाया और स्पिनर की जमकर पिटाई की।

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बहादुरी दिखाते हुए मयंक डागर को पावरप्ले का आखिरी ओवर दिया लेकिन उनका ये दांव उन पर भारी पड़ गया और इस ओवर में बटलर ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 20 रन बना दिए। इस ओवर की शुरुआत चौके से हुई और फिर बटलर ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा और ओवर में तीन चौके और 1 छक्का जड़ दिया। इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो जोस बटलर (Jos Buttler) के शतक और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन का पहला शतक लगाया था लेकिन वो बेकार चला गया। इस सीजन में राजस्थान की ये लगातार चौथी जीत है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें