VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही जोस बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी, अफगानिस्तान से हार बनी बड़ी वजह!
इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल आ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में करारी हार के बाद जोस बटलर ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बटलर ने शुक्रवार, 28 फरवरी को कराची में इस बड़े फैसले का ऐलान किया, वो भी इंग्लैंड के आखिरी ग्रुप मैच से ठीक एक दिन पहले।
अफगानिस्तान के खिलाफ हार बनी टर्निंग पॉइंट
इंग्लैंड की टीम पहले ही खराब प्रदर्शन से जूझ रही थी, लेकिन बुधवार को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली चौंकाने वाली हार ने उनके टूर्नामेंट में बचे रहने की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी इंग्लैंड को उनके पहले मुकाबले में बुरी तरह हराया था। अब आलम ये है कि इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज करना मुश्किल लग रहा है।
इस्तीफे पर बटलर का बयान
अफगानिस्तान से हार के बाद बटलर ने साफ कर दिया था कि वो अपनी कप्तानी को लेकर टीम मैनेजमेंट और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से बातचीत के लिए तैयार हैं। और अब, उन्होंने आखिरकार कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप के लीग स्टेज मुकाबले में वो आखिरी बार टीम की कप्तानी करेंगे। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शनिवार को कराची के मैदान पर खेला जाएगा।
बटलर खेलते रहेंगे, लेकिन बिना कप्तानी के दबाव के
बटलर ने कहा, "मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ रहा हूं। मेरे लिए और टीम के लिए यही सही फैसला है। उम्मीद है कि कोई और कप्तान बनेगा जो टीम को वहां पहुंचा सके, जहां इसे होना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि अभी दुख और निराशा है, लेकिन वक्त के साथ वह फिर से अपने खेल का आनंद लेंगे और कप्तान के रूप में अपनी जर्नी को गर्व से याद करेंगे।
बटलर का बतौर कप्तान खराब रिकॉर्ड
बटलर के कप्तानी करियर पर नजर डालें तो उनका रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा।
वनडे में – 36 मैचों में कप्तानी, 22 में हार
टी20 में – 46 मैचों में कप्तानी, 23 में हार
बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी बुरी तरह फ्लॉप रहा था। डिफेंडिंग चैंपियन होते हुए भी टीम 10 टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी और सिर्फ 9 में से 3 मुकाबले जीत पाई थी।
इंग्लैंड क्रिकेट के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि बटलर पिछले कई सालों से टीम के अहम खिलाड़ी और लीडर रहे हैं। अब देखना होगा कि इंग्लैंड बोर्ड अगला कप्तान किसे बनाता है और टीम इस झटके से कैसे उबरती है।