RCB की टेंशन बढ़ा रहे हैं जोश हेजलवुड, चोट और WTC के चलते IPL में दोबारा खेलना मुश्किल
IPL के दोबारा शुरू होने की खबरों के बीच RCB के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड(Josh Hazlewood) को लेकर है। पहले से ही चोट से जूझ रहे हेजलवुड की वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) फाइनल भी बीच में आ रहा है।
IPL 2025 की रफ्तार भले ही फिर से पकड़ने वाली हो, लेकिन Royal Challengers Bengaluru के लिए टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की वापसी पर अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है। चेन्नई के खिलाफ पिछला घरेलू मुकाबला हेजलवुड पहले ही मिस कर चुके हैं, वजह थी कंधे में हल्की चोट। अब जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने की उम्मीद है, तो RCB को यह डर सता रहा है कि क्या उनका यह अनुभवी पेसर फिर से मैदान में दिखेगा या नहीं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो Cricket Australia इस चोट को ज्यादा गंभीर नहीं मान रहा और हेजलवुड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फिट मान रहा है। WTC फाइनल 11 जून को लॉर्ड्स में खेला जाना है, और उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का इंग्लैंड में एक हफ्ते का कैंप भी तय है।
ऐसे में हेजलवुड के IPL में दोबारा उतरने की संभावना काफी कम हो गई है। रिपोर्ट्स तो यहां तक कह रही हैं कि वो पूरे सीज़न से ही बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो RCB के लिए ये झटका कम नहीं होगा, खासकर तब जब टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
दूसरी टीमों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और ट्रैविस हेड पर फैसला लेना बाकी है, क्योंकि SRH पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल स्टार्क का फैसला अहम रहने वाला है क्योंकि टीम अभी भी दौड़ में बनी हुई है।
IPL के सस्पेंशन के बाद कई विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भारत छोड़ चुके हैं, और अब उन्हें वापस लाना भी एक बड़ी लॉजिस्टिक चुनौती है। न्यूज़ीलैंड के ज़्यादातर खिलाड़ी पहले ही अपने घर लौट चुके हैं, और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 25 मई के बाद NOC एक्सटेंड कर सकते हैं या नहीं, इस पर CSA बोर्ड रविवार को चर्चा करेगा।
लेकिन अगर बात RCB की करें, तो हेजलवुड की गैरमौजूदगी टीम की गेंदबाज़ी की धार पर सीधा असर डाल सकती है और ये फैंस के लिए चिंता की बात जरूर होगी।