IPL 2025: क्वालीफायर-1 के RCB की प्लेइंग इलेवन में होगा सबसे बड़ा बदलाव, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों की होगी एंट्री
RCB Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का क्वालीफायर-1 गुरुवार, 29 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस महामुकाबले के लिए RCB की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
लियाम लिविंगस्टोन की होगी छुट्टी
आरसीबी इस बड़े मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है जो कि बेहद ही खराब फॉर्म में हैं। बता दें कि इस इंग्लिश खिलाड़ी ने सीजन में बेंगलुरु के लिए 8 मैच खेले जिसके दौरान वो 14.50 की औसत और लगभग 126 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 87 रन बना पाए और उन्होंने 9 ओवर गेंदबाज़ी करके 76 रन लुटाते हुए सिर्फ 2 विकेट चटकाए।
जोश हेजलवुड और टिम डेविड बनेंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
क्वालीफायर-1 में आरसीबी अपने बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में घातक गेंदबाज़ जोश हेजलवुड और विस्फोटक बैटर टिम डेविड की वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि जोश हेजलवुड IPL 2025 में आरसीबी के सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होने 10 मैच में 18 विकेट चटकाए। बात करें अगर टिम डेविड की तो उन्होंने सीजन में 12 मैचों की 9 इनिंग में 62.33 की औसत और 185.14 की स्ट्राइक रेट से मैच फिनिशर का रोल निभाते हुए 187 रन ठोके हैं।
ये भी जान लीजिए कि अगर टिम डेविड क्वालीफायर-1 के लिए चोटिल होने के कारण पूरी तरह फिट नहीं होते तो ऐसे में नुवान तुषारा या ब्लेसिंग मुजारबानी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 के लिए ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
Also Read: LIVE Cricket Score
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा।