आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड हुए चोटिल, पर्थ टेस्ट से बाहर !

Updated: Sat, Dec 14 2019 14:29 IST
twitter

14 दिसंबर। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड हेमस्ट्रिंग चोट के कारण यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के बाकी सत्रों में नहीं खेल पाएंगे। यही नहीं, उनका इस सीरीज के बाकी बचे मैचों में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है।

हेजलवुड को शुक्रवार को दूसरे दिन के अंतिम सत्र में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था और फिर वे गेंदबाजी करने के लिए दोबारा मैदान पर नहीं लौटे थे।

आस्ट्रेलिया ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हेमस्ट्रिंग चोट के कारण वह इस टेस्ट मैच में दोबारा मैदान पर नहीं लौटेंगे। चोटिल होने के कारण हेजलवुड का सीरीज के बाकी मैचों में भी खेलना संदिग्ध लगने लगा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें