WATCH: जोश इंग्लिस ने दिया करिश्मे को अंज़ाम, शानदार थ्रो से किया बेन स्टोक्स को रनआउट
दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जोश इंग्लिस को मौका दिया और उन्होंने पहले ही दिन अपनी फील्डिंग से अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लिस ने उस समय एक अहम सफलता दिलाई जब उन्होंने शानदार फील्डिंग करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को रन आउट कर दिया। उनकी इस शानदार डायरेक्ट हिट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
स्टोक्स ने कवर की ओर टैप करके सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन उनके साथी जो रूट ने तुरंत रन लेने से मना कर दिया। हालांकि, इस दौरान स्टोक्स आधी पिच पर पहुंच चुके थे और कवर्स पर खड़े इंग्लिस ने शानदार तरीके से दौड़ते हुए पहले तो एक हाथ से गेंद को कलेक्ट किया और बाद में डायरेक्ट हिट लगाकर स्टोक्स का काम तमाम कर दिया। आउट होने के बाद स्टोक्स के चेहरे पर मायूसी देखने लायक थी।
इस रन-आउट ने न सिर्फ़ एक अहम इंग्लिश बैटर को आउट किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ भी मैच का रुख मोड़ दिया। हालांकि, इंग्लिश टीम जो रूट के शानदार शतक के चलते मैच में वापसी करने में सफल रही। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 320 से भी ज्यादा रन बना लिए हैं और अभी भी जो रूट शतक बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं ऐसे में वो चाहेंगे कि दूसरे दिन भी कुछ अहम रन अपनी टीम के लिए जोड़ सकें।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी। ये उनके करियर का 40वां टेस्ट शतक है। जो रूट ऑस्ट्रेलिया में अपना 16वां टेस्ट खेल रहे हैं। दुनियाभर के मैदानों में शतक लगाने के लिए मशहूर रूट ने अपने एक दशक से भी लंबे करियर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक नहीं लगाया था। रूट ने इस कमी को पूरा कर दिया है और वो भी उस गाबा के मैदान में जहां बल्लेबाजी बेहद मुश्किल मानी जाती है।