चैंपियंस लीग से बाहर हुए जेपी ड्यूमिनी

Updated: Tue, Feb 10 2015 21:37 IST

हैदराबाद, 18 सितम्बर (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ज्यां पॉल ड्यूमिनी चोट के कारण भारत में जारी चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। ड्यूमिनी केप कोबराज के लिए खेलते हैं। ड्यूमिनी को जिम्बाब्वे में आयोजित तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान घुटने में चोट लगी थी।

कोबराज ने अब तक ड्यूमिनी के स्थानापन्न के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 26 साल के हरफनमौला खिलाड़ी साइब्रांड इगलब्रेंच उनका स्थान लेगे। कोबराज को ड्यूमिनी के चोट के सम्बंध में दस्तावेजों का इंतजार है। इसके बाद ही यह टीम उनके स्थानापन्न को लेकर चैंपियंस लीग तकनीकी 
समिति के सामने अपना अनुरोध रखेगी।

ड्यूमिनी ने कोबराज के लिए 40 मैचों में 981 रन बनाए हैं। वह रनों की दौड़ में कोबराज के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो बार चैंपियंस लीग में हिस्सा लिया है और 2009 में उनके टीम में होते हुए कोबराज ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। ड्यूमिनी ने 2010 में मुम्बई इंडियंस और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चैंपियंस लीग में हिस्सा लिया था। कोबराज टीम शुक्रवार को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम से भिड़ेगी। डिस्ट्रिक्ट टीम क्वालीफाईंग के बाद मुख्य दौर में पहुंची है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें