टीम इंडिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान, दो बड़े खिलाड़ी बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

13 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशलन मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह जेपी ड्यूमिनी टी20 टीम की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (13 फरवरी) को इसका एलान किया। 

इस सीरीज के लिए अनकैप्ड बल्लेबाज क्रिस्टियान जोनकर को टीम में मौका दिया गया है। जोनकर ने साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।  वहीं पिंक वनडे में धमाल मचान वाले हेनरिक क्लासेन इस सीरीज में भी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

वहीं टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा रहे हाशिम अमला और एडिन मार्करम को इस सीरीज में आराम दिया गया। ऐसा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को मद्देनजर रखते हुए किया गया है। वहीं इमरान ताहिर को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है, चयनकर्ताओं ने उनकी जगह तबरेज शम्सी पर भरोसा जताया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 21 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में और तीसरा टी20 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर दाला, एबी डिविलियर्स, रीजा हेन्ड्रिक्स, क्रिस्टियान जोनकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटर्सन, आरोन फांगिसो, एंडिल फैलुकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें