'अगर तुम कैप्टन के करीबी हो, तो ही टीम में लंबा खेलोगे' एक और पाकिस्तानी गेंदबाज़ का मैनेजमेंट पर फूटा गुस्सा

Updated: Wed, May 05 2021 17:49 IST
Image Source: Google

मोहम्मद आमिर के बाद पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ जुनैद खान ने भी टीम मैनेजमेंट के रवैय्ये को लेकर सवाल उठाए हैं। जुनैद ने आखिरी बार 17 मई 2019 को पाकिस्तान के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। तब से, बाएं हाथ के सीमर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की जर्सी नहीं पहनी है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टीम में उसी खिलाड़ी को अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिलता है जो प्रबंधन या कप्तान के करीबी होता है। इससे पहले मोहम्मद आमिर भी टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल दाग चुके हैं।

जुनैद खान ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, “यह ऐसा है जैसे अगर आप कप्तान और टीम प्रबंधन के साथ अच्छे हैं तो आपको अपनी योग्यता साबित करने के लिए सभी प्रारूपों में ज्यादा मौके मिलेंगे। यदि आप उनके साथ घनिष्ठ संबंध नहीं रखते हैं तो आप अंदर- बाहर होते रहेंगे।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हुआ करता था। मैं आराम करने के लिए कहता था, लेकिन मुझे आराम नहीं दिया गया। फिर एक समय ऐसा आया जब मुझे पसंद-नापसंद के कारण नजरअंदाज किया जा रहा था। मैं प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन उचित मौका नहीं दिया जा रहा था। अगर आप बड़े शहर से ताल्लुक रखते हैं, तो लोग आपके लिए आवाज़ उठाते हैं। मेरे और यासिर शाह जैसे लोग स्वाबी से हैं। स्वाबी का कोई टीवी चैनल या मीडिया व्यक्ति नहीं है, इसलिए मीडिया से हमारे चयन के बारे में चयनकर्ताओं पर कोई दबाव नहीं है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें