इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद माइकल वॉन की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- 'याद रखो टी-20 में इंग्लिश टीम पूरी ताकत के साथ आ रही है'
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत से चार कदम दूर है लेकिन इस टेस्ट मैच के खत्म होने से पहले ही पूर्व इंग्लिश कप्तान ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को चेतावनी दी है।
शर्मनाक हार की कगार पर खड़ी इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से गंवाने की कगार पर है और इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। टी-20 सीरीज से पहले माइकल वॉन ने ट्वीट करके भारत को चेतावनी दी है।
माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'बस एक चेतावनी है कि इंग्लैंड सभी टी 20 मैचों के लिए सभी खिलाड़ियों के साथ पूरी ताकत से उतरेगा और ये खिलाड़ी पूरे आईपीएल के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। लेकिन इंग्लैंड ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के खिलाफ इतना रोटेट करने का विकल्प क्यों चुना?'
माइकल वॉन की ये चेतावनी भारत के लिए कितनी खतरनाक साबित होती है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन वॉन शायद ये भूल रहे हैं कि भारतीय टीम अपनी घरेलू सरज़मीं पर खेल रही है और भारत को उसी की सरज़मीं पर हराना किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है। ऐसे में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड का टी-20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ कर दे तो हमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।