महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट के लिए टीमों के खिलाड़ियों की घोषणा, इन महिला खिलाड़ियों को किया गया शामिल

Updated: Thu, Apr 25 2019 22:38 IST
Twitter

25 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ वीक के दौरान होने वाले महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, महिला टी-20 चैलेंज के सभी चार मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट के मैच छह, आठ और नौ मई को खेले जाएंगे जबकि इसका फाइनल 11 मई को होगा। महिला टी-20 चैलेंज में भाग लेने वाली तीन टीमें ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी हैं। 

पहले मैच में छह मई को सुपरनोवाज का सामना ट्रेलब्लेजर्स, दूसरे मैच में आठ मई को ट्रेलब्लेजर्स का सामना वेलोसिटी से और नौ मई को होने वाले तीसरे मैच में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी से होगा। 

पिछले साल भी आईपीएल के दौरान महिला टी-20 चैलेंज मैचों का आयोजन किया गया था जिसमें सुपरनोवाज विजयी रही थी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कराया गया था।  बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाले इन मैचों में कई देशों की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी जिसका मकसद देश में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाना है।

सुपरनोवा: हरमनप्रीत कौर (c), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अथापथु (SL), जेमिमा रोड्रिग्स, ली ताहू (एनजेड), मानसी जोशी, नताली साइवर (ENG), पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन एनजेड), तानिया भाटिया, कोच: डब्ल्यूवी रमन

वेलोसिटी: मिताली राज (c), अमेलिया केर (NZ), डेनिएल व्याट (ENG), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हेले मैथ्यूज (WI), जहाँआरा आलम (B'ESH), कोमल झांझड, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा, श्रीश्री दिव्यदर्शनी, वेदा कृष्णमूर्ति, कोच: ममता माबेन

ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (c), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना, राजेश्वरी गायकवाड़, शकीरा सेल्मन (WI), सोफी एक्लेस्टोन (एंग्लो स्टाफ़) सुज़ी बेट्स (NZ), कोच: बीजू जॉर्ज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें