Varun Chakravarthy 50 T20I Wickets: धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में वरुण चक्रवर्ती के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। सिर्फ एक विकेट लेते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लेंगे। इतना ही नहीं, वह सबसे तेज 50 विकेट पूरा करने के मामले में अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं। 

Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और टीम इंडिया को बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी। इस मुकाबले में वरुण के पास सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि एक बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी दांव पर होगा।

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती अब तक टी20 इंटरनेशनल में 31 मैचों में 49 विकेट झटक चुके हैं। उनका औसत 15.39 का है, जो उनकी निरंतरता और असरदार गेंदबाज़ी को दर्शाता है। अगर वह धर्मशाला में एक भी विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टी20 में 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी:
कुलदीप यादव – 30 मैच
अर्शदीप सिंह – 33 मैच
रवि बिश्नोई – 33 मैच
 युजवेंद्र चहल – 34 मैच
जसप्रीत बुमराह – 41 मैच

वरुण अगर तीसरे टी20 में विकेट लेते हैं तो वह 32 मैचों में 50 विकेट पूरे कर लेंगे और सीधे अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

मौजूदा सीरीज में वरुण चक्रवर्ती शानदार लय में नजर आए हैं। पहले दो मुकाबलों में उन्होंने 12 की औसत से 4 विकेट लिए हैं, जबकि उनकी इकॉनमी रेट 6.86 रही है। 

Advertisement

साल 2025 की बात करें तो वरुण ने टी20 इंटरनेशनल में गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस साल उन्होंने 18 मैचों में 13.70 की औसत से 30 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी यही कंसिस्टेंसी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी बनाती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना दिलचस्प होगा कि धर्मशाला की पिच पर वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री से क्या कमाल दिखाते हैं और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार