'भारत की तीसरे प्लेइंग XI से हारने में शर्म कैसी', माइकल वॉन ने उड़ाया लैंगर का मजाक; ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया जवाब

Updated: Sun, May 09 2021 09:00 IST
Image Source: Google

इस साल के शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। हाल ही में, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ और ब्रेंडन जूलियन द्वारा होस्ट किए गए क्रिकेट शो में माइकल वॉन (Michael Vaughan) और ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने शिरकत की थी।

इस टॉक शो के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई अविश्वसनीय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बारे में जब माइकल वॉन और जस्टिन लैंगर से सवाल किया गया। माइकल वॉन ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा, 'भारत की तीसरे प्लेइंग XI से हारने में कोई शर्म की बात नहीं है।' लैंगर ने एक चतुर टिप्पणी के साथ माइकल वॉन को करारा जवाब दिया।

जस्टिन लैंगर ने कहा, 'मुझे पता है कि हम सब मजाक कर रहे हैं। माइकल वॉन भारत के दूसरे और तीसरे प्लेइंग XI के बारे में मजाक कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि, डेढ़ अरब से ज्यादा आबादी वाले देश में जो क्रिकेट से प्यार करते हैं, अगर आप पहली प्लेइंग XI बनाते हैं, तब आप जरूर काफी मजबूत टीम बनाएंगे।'

लैंगर ने आगे कहा, ' भारते के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी होंगे इस बात में कोई शक नहीं और उन खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलेगा तब वह प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए पूरी जान लगा देंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हमनें टीम इंडिया की उस असाधारण युवा प्रतिभा को देखा, वह खतरनाक थे। दुर्भाग्य से हमारे लिए चीजें बेहतर नहीं रही।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें