Kagiso Rabada ने बनाया मुशफिकुर को आउट कर बनाया World Record, सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
Bangladesh vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार (21 अक्टूबर) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना पहला विकेट लेकर इतिहास रच दिया। रबाडा ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
रहीम को आउट करते ही रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। यह मुकाम हासिल करने वाले वह साउथ अफ्रीका के छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले डेल स्टेन, शॉन पोलाक, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड और मोर्ने मोर्केल ने ही टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए ये कमाल किया था।
हालांकि रबाडा ने सबसे कम गेंदों में 300 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रबाडा ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सिर्फ 11817 गेंदों मेंयह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के वकार यूनिस को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 12602 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
वहीं मैच के हिसाब से साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सिर्फ 65 टेस्ट में यह कमाल किया। डेल स्टेन ने 61 टेस्ट और एलन डोनाल्ड ने 63 टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस एक विकेट के साथ रबाडा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 528 विकेट पूरे हो गए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इयान बॉथम के साथ संयुक्त रूप से 37वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।