INDvsSA: कागिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली को बताया अपरिपक्व खिलाड़ी
2 जून,(CRICKETNMORE)। जून को साउथेप्टन में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अपरिपक्व बताया है। रबाडा ने कहा कि कोहली को मैदान पर आक्रामकता के साथ खेलना पसंद है। लेकिन जब आईपीएल में उन्होंने कोहली को कुछ कहा तो उन्हें पसंद नहीं आया।
रबाडा ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में कहा,“ मैं सिर्फ गेम प्लान के बारे में सोच रहा था, वास्तव में, लेकिन विराट, उसने मुझे चौका मारा और उसके बाद कोई शब्द कहा। और जब आप उसे वापस कुछ कहते हैं तो वह (कोहली) गुस्सा हो जाता है। सही कहूं तो मैं अभी तक विराट को समझ नहीं पाया।
रबाडा ने आगे कहा, “हो सकता है कि वह ऐसा इसलिए करता है कि उसका जोश बना रहे, लेकिन यह मेरे लिए बहुत अपरिपक्व है। वह एक शानदार खिलाड़ी है,लेकिन छींगाकशी नहीं सह पाता।”
गौरतलब है कि विराट कोहली और कागिसो रबाडा के बीच आईपीएल के एक मैच के दौरान बहस हो गई थी। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं औऱ रबाडा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।