IND vs SA Series: साउथ अफ्रीका को लगा सबसे बड़ा झटका, पूरे भारतीय दौरे से बाहर हुआ ये घातक तेज गेंदबाज़

Updated: Fri, Nov 21 2025 15:52 IST
Image Source: Google

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा चोटिल होने के कारण गुवाहाटी टेस्ट और पूरे भारतीय दौरे (टेस्ट, टी20 और वनडे) से बाहर हो गए हैं। ICC ने खुद एक आधिकारिक बयान जारी करके इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कगिसो रबाडा पसली की हड्डी में तनाव की चोट के कारण कोलकाता में शुरुआती टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। प्रोटियाज़ मेडिकल टीम द्वारा उनकी चोट की बारीकी से निगरानी की गई है और प्रभावित क्षेत्र में चल रही असुविधा के कारण रबाडा को शेष दौरे से हटा दिया गया है।

जान लें कि 30 वर्षीय रबाडा मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक अपने देश के लिए 73 टेस्ट की 134 इनिंग में 340 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा वो 106 वनडे में 168 विकेट और 70 टी20 में 77 विकेट ले चुके हैं। उनके अनुभव को मद्देनज़र रखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पूरे भारतीय दौरे से उनका बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है।

बतातें चले कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ 124 रनों का टारगेट डिफेंड करके 30 रनों से जीता। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई और अब उनकी निगाहें गुवाहाटी टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने पर टिकी होगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का पूरा स्क्वाड: टेम्बा बवुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरज़ी, जुबैर हम्ज़ा, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेयनन, लुंगी एनगिडी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें