कागिसो रबाडा को जो रूट के विकेट का जश्न मनाना पड़ा महंगा, आईसीसी ने किया बैन !

Updated: Fri, Jan 17 2020 15:02 IST
कागिसो रबाडा को जो रूट के विकेट का जश्न मनाना पड़ा महंगा, आईसीसी ने किया बैन ! Images (twitter)

17 जनवरी।  कागिसो रबाडा को जो रूट के विकेट का जश्न मनाना महंगा पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ पार्ट एलिजाबेथ टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने जो रूट को 27 रन पर बोल्ट आउट कर दिया था। 

जो रूट को बोल्ड करने के बाद कागिसो रबाडा ने बेहद ही आक्रमक होकर विकेट लेने का जश्न मनाया था। ऐसे में रबाडा को  आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है जिसके फलस्वरूप उनपर एक टेस्ट मैच का बैन लगाया गया है।

यानि कागिसो रबाडा इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा  कागिसो रबाडा  को 1 डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं।  अब उनके पास कुल 4 डिमेरिट पॉइंट हैं।

पिछले 24 माह के अंदर कागिसो रबाडा को 4  डिमेरिट पॉइंट मिले हैं। वहीं कागिसो रबाडा को इस तरह से अग्रेसिव जश्न मनानें पर 15 फीसदी मैच फीस का भी जुर्माना लगा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें