WTC फाइनल में बाउंड्री बचाते-बचाते खिसका कगिसो रबाडा का ट्राउजर, लॉर्ड्स में बना मजेदार मोमेंट; VIDEO

Updated: Wed, Jun 11 2025 21:07 IST
Image Source: X

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल(WTC) के पहले दिन एक बड़े मुकाबले के बीच ऐसा वाकया हो गया जिसे देखकर हर कोई हंस पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जब रबाडा एक चौका रोकने के लिए दौड़े और डाइव लगाया, तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल सीरियस अंदाज़ में खेला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मैदान पर एक मजेदार नज़ारा भी देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा मैदान पर एक बाउंड्री बचाने की कोशिश में खुद को ही शर्मिंदा कर बैठे।

ये वाकया हुआ पहली पारी के 44वें ओवर में, जब ऑफ स्पिनर एडन मार्करम गेंदबाज़ी कर रहे थे। बल्लेबाज़ ब्यू वेबस्टर ने एक पैडल स्वीप खेला और गेंद फाइन लेग की ओर जाने लगी। वहां मौजूद रबाडा ने शानदार कोशिश करते हुए दौड़कर डाइव लगाया, लेकिन इस दौरान उनका ट्राउजर खिसक गया। रबाडा ने चौका तो रोका, लेकिन उनका ये डाइविंग मोमेंट दर्शकों के लिए इंटरटेनमेंट बन गया।

VIDEO:

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के लिए कारगर साबित हुआ। कगिसो रबाडा ने अपने पहले स्पेल में ही उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी। इसके बाद मार्को यानसन ने मार्नस लाबुशेन (17) और लंच से ठीक पहले ट्रैविस हेड (11) को आउट कर साउथ अफ्रीका को और मज़बूती दिलाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, स्टीव स्मिथ (66) और ब्यू वेबस्टर (72) ने पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। स्मिथ को मार्कराम की गेंद पर स्लिप में यानसन ने जबरदस्त कैच पकड़कर आउट किया। वेबस्टर ने इसके बाद एलेक्स कैरी (23) के साथ 46 रन जोड़े, लेकिन कैरी के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम 56.4 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट हो गई। रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि यानसन को तीन सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें