कामिंदु मेंडिस ने महान सुनील गावस्कर की बराबरी की, 147 साल में ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Mar 31 2024 18:41 IST
कामिंदु मेंडिस ने महान सुनील गावस्कर की बराबरी की, 147 साल में ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने (Image Source: Google)

शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 167 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। मेंडिस सीरीज में अपना लगातार तीसरा शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

 

मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर की पहली तीन पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 1921 में ऑस्ट्रेलिया के हर्बी ऑस्ट्रेलियन और 1971 में श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने यह कारनामा किया था। 

बता दें कि जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेंडिस ने टेस्ट डेब्यू किया था और उस मैच की इकलौती पारी में 61 रन बनाए। इस सीरीज के लिए दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में मेंडिस ने शतक लगाए। उन्होंने पहली पारी में 102 रन और दूसरी पारी में 164 रन बनाए। 

मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 531 रन का विशाल स्कोर बनाया है। मेंडिस के अलावा कुसल मेंडिस (93), दिमुथ करुणारत्ने (86), कप्तान धनंजय डी सिल्वा (70), दिनेश चांदीमल (59) और निशान मदुश्का (57) ने भी श्रीलंका के लिए शानदार अर्धशतक लगाए।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी 476 रन पीछे है। बांग्लादेश को पहली पारी में एकमात्र झयका महमूदुल हसन जॉय के रूप में लगा, जो 21 रन बनाकर लाहिरू कुमारा का शिकार बने।  दिन का खेल खत्म होने पर जाकिर हसन (28) और ताइजुल इस्लाम (0) नाबाद पवेलियन लौटे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें