कामिंदु मेंडिस ने 6 टेस्ट मैच में ही किया कमाल, महान सुनील गावस्कर के अनोखे रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis )ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कामिंदु ने अपने टेस्ट करियर का सातवां पचास प्लस स्कोर बनाया और 91 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली।
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद उनका यह लगातार सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने लगातार छठा प्लस स्कोर बनाते हुए बर्ट सुटक्लिफ़ (न्यूजीलैंड), सईद अहमद (पाकिस्तान) बेसिल बुचर (वेस्टइंडीज) और सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज) की बराबरी की।
इसके अलावा छह टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने बर्ट सुटक्लिफ़,हैरी ब्रूक और सऊद शकील की बराबरी की है। 9 पचास प्लस स्कोर के साथ सुनील गावस्कर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
कामिंदु ने अभी तक छह टेस्ट की दस पारियों में 695 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने कप्तान ओली पोप के 154 रन और बेन डकेट की 86 रन की पारी के दम पर 325 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पहली पारी में मिलन रत्नायके ने 3 विकेट, विश्वा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट और असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई, जिससे इंग्लैंड को 62 रन की बढ़त मिली। जिसमें कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 69 रन, कामिंदु मेंडिस और पथुम निसांका ने 64-64 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में पहली पारी में ओली स्टोन और जोश हल ने 3-3 विकेट, क्रिस वोक्स ने 2 विकेट और शोएब बशीर ने 1 विकेट अपने खाते में डाले।