IPL 2021 : कमलेश नागरकोटी की यॉर्कर पर बेबस हुए DK, देखें वीडियो

Updated: Fri, Sep 17 2021 20:40 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का इंतज़ार फैंस बड़ी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित लीग का दूसरा हाफ 19 सितंबर से होने जा रहा है। हालांकि, उससे पहले सभी टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उप-कप्तान दिनेश कार्तिक गिरते-पड़ते नजर आ रहे हैं।

ये वीडियो केकेआर के अभ्यास सत्र का है जहां प्रैक्टिस के दौरान कमलेश नगरकोट की यॉर्कर का सामना कर रहे दिनेश कार्तिक गिर गए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक नागरकोटी की सटीक यॉर्कर के खिलाफ बिल्कुल बेबस नजर आते हैं और पिच पर ही गुलाटियां लगाते हुए गिर जाते हैं।

केकेआर ने प्रशंसकों को अबू धाबी में टीम के अभ्यास सत्र की एक झलक देने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस घटना का वीडियो साझा किया है। वीडियो में प्रशंसक दिनेश कार्तिक को कमलेश नागरकोटी के खिलाफ आमने-सामने देख सकते हैं। पहली गेंद पर नागरकोटी कुछ इंच की यॉर्कर से चूक जाते हैं और कार्तिक ने उस गेंद पर चौका लगा देते हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अगली गेंद पर नागरकोटी ने शानदार वापसी की और परफेक्ट यॉर्कर लगाकर वापसी की। इस यॉर्कर के खिलाफ कार्तिक अपना संतुलन खो बैठे और पिच पर गिर पड़े। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें