केन विलियमसन और रॉस टेलर ने मिलकर बनाया न्यूजीलैंड के लिए बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jun 02 2017 19:38 IST
केन विलियमसन और रॉस टेलर ने मिलकर बनाया न्यूजीलैंड के लिए बड़ा रिकॉर्ड ()

2 जून, एजबेस्टन (CRICKETNMORE) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए किवी कप्तान केन विलियमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपने वनडे  करियर का 30वां अर्धशतक जमाया और ये खबर लिखे जाने तक विलियमसन 79 रन बनाकर खेल रहे हैं। लाइव स्कोर

केन विलियमसन ने अपने साथी खिलाड़ी रॉस टेलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। 
रॉस टेलर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन रन रेट बढ़ाने के चक्कर में जॉन हेस्टिंग्स की गेंद पर आउट हुए। रॉस टेलर ने 58 गेंद पर 46 रन बनाए।

 PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगे 

दोनों ने मिलकर वनडे क्रिकेट में किया ये खास कमाल
तीसरे विकेट के लिए टेलर और विलियमसन ने 99 रन की साझेदारी की। ऐसे करते ही दोनों ने इंग्लैंड में खेले पिछले 4 वनडे मैचों में कम से कम 90 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने में सफलता पाई। इस मैच से पहले दोनों ने क्रमश: 121, 206, 101 और 99 रन आज पार्टनरशिप की थी।

 PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगे 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें