ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बने केन विलियमसन, 4 महीने से नहीं खेला है एक भी मुकाबला

Updated: Wed, Jul 05 2023 14:57 IST
Image Source: Google

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट के बाद अब इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट को ICC टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। यह इंग्लिश खिलाड़ी चार पायदान नीचे गिरकर 5 स्थान पर पहुंच चुका है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ चार पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी बीच मजे की बात यह है कि लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ केन विलियमसन ताजा रैंकिंग के अनुसार टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज़ बन चुके हैं।

जी हां, न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन 883 रेटिंग के साथ अब आईसीसी मैन्स टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ बन चुके हैं। बता दें कि विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 17 मार्च 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विलियमसन गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे जिस वजह से फिलहाल वह क्रिकेट से दूर हैं।

हालांकि इन सब के बावजूद विलियमसन के सिर नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज़ का ताज खुद आकर सज चुका है, जिसकी बड़ी वजह उनके नीचे मौजूद (टेस्ट रैंकिंग में) बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन है। गौरतलब है कि भले ही इस समय केन विलियमसन (883) आईसीसी रैंकिंग के अनुसार टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज़ दिख रहे हो, लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट (एशेज सीरीज तीसरा टेस्ट) में अच्छा प्रदर्शन करके स्टीव स्मिथ (882), मार्नस लाबुशेन (873), ट्रेविस हेड (872) या जो रूट (866) यह उपाधि अपने नाम कर सकते हैं।

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही भारतीय प्लेयर मौजूद है। वह खिलाड़ी विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत हैं। पंत भी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल दिसंबर के महीन में उन्हें कार दुर्घटना में गंभीर चोट आई थी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (729) बारहवें और विराट कोहली (700) चौदहवें स्थान पर है। ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार रविचंद्रन अश्विन टेस्ट के नंबर 1 बॉलर और रविंद्र जडेजा टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें