WATCH VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले केन विलियमसन का नया अवतार, धोती पहनकर आए नजर!

Updated: Mon, Feb 17 2025 19:16 IST
Image Source: Google

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बस होने ही वाला है, और इस बार टूर्नामेंट में आठों टीमों से कुछ दिग्गज खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि घरेलू मैदान पर पाकिस्तान की टीम फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन कीवी टीम में भी कुछ बड़े सितारे मौजूद हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम है दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का, जिन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड को Tri सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। विलियमसन को आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है, उनकी क्लासिक बल्लेबाजी और संयमित स्वभाव की खूब तारीफ होती है। इसी शांत स्वभाव की झलक एक हालिया वीडियो में भी देखने को मिली, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dialogue Pakistan (dialoguepakistan)

दरअसल, आज सुबह एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें केन विलियमसन सफेद धोती और सैंडल पहने नजर आए। इस अनोखे अवतार में उन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए, क्योंकि किसी ने भी इस दिग्गज खिलाड़ी को इस अंदाज में देखने की उम्मीद नहीं की थी।

अगर प्रदर्शन की बात करें तो विलियमसन के वनडे रिकॉर्ड भी शानदार हैं। वो न्यूजीलैंड के लिए 168 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 49.54 की औसत से 7035 रन बनाए हैं। ब्लैककैप्स के लिए वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, उनसे आगे सिर्फ रॉस टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग, मार्टिन गप्टिल और नाथन एस्टल हैं। हाल ही में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई Tri सीरीज में भी विलियमसन ने गजब की फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने तीन मैचों में 112.50 की शानदार औसत से 225 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

अब देखना दिलचस्प होगा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी इस फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं!

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें