क्या बाहर हो जाएगी विराट की टीम इंडिया ? टी-20 वर्ल्ड कप में NZ से हमेशा मिली है हार
पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भारत और न्यूज़ीलैंड अब आपस में दो-दो हाथ करते हुए दिखेंगे। 31 अक्तूबर को खेला जाने वाला ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए एक तरह से क्वार्टरफाइनल की तरह होगा जो भी टीम इस मैच को हारेगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट जाएगा।
अगर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली की टीम के लिए आगे की राह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड को कभी भी नहीं हरा पाई है। ऐसे में इस मैच में भी कीवी टीम को हरा पाना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड दो बार भिड़े हैं और दोनों बार कीवी टीम ने बाज़ी मारी है। पहली बार इन दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला 2007 में खेला गया था और इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भी टक्कर हुई थी लेकिन इस बार भी सितारों से सजी टीम इंडिया को ही हार का मुंह देखना पड़ा था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आंकड़े और किस्मत बेशक टीम इंडिया के साथ ना रहे हों लेकिन इस टीम ने इतिहास को बदलने की काबिलियत दिखाई है और ऐसे में अगर भारत पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम को हरा दे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो सकता है।