केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, विराट कोहली को इस मामलें में पछाड़ा

Updated: Sat, Sep 28 2024 18:42 IST
Image Source: Google

गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की हालात काफी खराब है लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) ने दूसरी पारी में 46 रन की पारी खेलकर विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने टेस्ट रनों के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया।

विलियमसन को टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 8871 रनों से आगे निकलने के लिए अपनी दूसरी पारी में केवल 36 रनों की जरूरत थी। उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए 4 चौको की मदद से 46 रन की  पारी खेली। विलियमसन को  टेस्ट रन रिकॉर्ड की दौड़ में विराट को पीछे करने में छह साल लग गए। विलियमसन एक्टिव क्रिकेटरों में केवल जो रूट और स्टीव स्मिथ से पीछे हैं।

एक्टिव खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट रन

जो रूट (इंग्लैंड)- 267 पारियों में 12402 रन

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 195 पारियों में 9685 रन

केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) - 180 पारियों में 8881 रन

विराट कोहली (भारत) - 193 पारियों में 8871 रन

एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) - 202 पारियों में 7940 रन

श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 602/5 के स्कोर पर घोषित कर दी, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे दिन के खेल के दौरान पहली पारी में 88 रन पर ऑलआउट हो गई थी और मेजबान टीम को पहली पारी में 514 रनों की विशाल बढ़त मिली। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी न्यूज़ीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं और वो श्रीलंका द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 315 रन पीछे है। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें